रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. बिगड़ते हालातों के बीच यूक्रेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है. यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलखा ने कहा कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. भारत यूक्रेन-रूस विवाद को कंट्रोल करने में अहम योगदान दे सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या भारत यूक्रेन की मदद करेगा? इस बारे में आजतक पर विशेषज्ञों ने बताया कि यूक्रेन ने पाकिस्तान को सैन्य तरीकों से मदद की. एक्सपर्ट ने बताया कि यूक्रेन ने पाकिस्तान को T80 टैंक दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.