यूक्रेन और रूस विवाद के बीच अमेरिका अब एक्शन में आ गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज राष्ट्र को संबोधित किया. जो बाइडेन ने कहा कि हम रूस पर प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं. बाइडेन ने आगे कहा कि रूस ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया है. जो बाइडेन ने ऐलान किया कि रूस को की जा रही आर्थिक मदद रोकी जाएगी. यूक्रेन और रूस के बीच चल रही तनातनी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने और क्या कहा ये जानने के लिए देखें वीडियो.
US President Joe Biden addressed nation on Russia and Ukraine crisis. Biden said that We're imposing sanctions on 2 Russian financial institutions. Russia can no longer raise money from the West or no longer trade in Western markets. Watch the video for more information.