यूक्रेन-रूस विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुतिन के पूर्वी यूक्रेन के 2 क्षेत्रों को अलग राज्य घोषित करने के ऐलान के बाद दुनियाभर में हलचल मच गई है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्र को संबोधित करेंगे. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के दोनों प्रांतों को मान्यता देकर अमेरिका-ब्रिटेन को सीधी चुनौती पेश कर दी है. यूक्रेन अच्छी तरह जानता है कि इसके कितने गंभीर परिणाम हो सकते हैं. यूक्रेन संकट पर देखिए ये पूरी रिपोर्ट.
Russian President Vladimir Putin on Monday signed a decree in Moscow recognising the independence of Donetsk and Luhansk regions in eastern Ukraine. US President Joe Biden to speak on Russia and Ukraine.