Russia-Ukraine Crisis: जब दो देशों के बीच लड़ाई छिड़ती है तो इसका असर किसी ना किसी तरह से दुनिया के सभी देशों पर पड़ता है. अफगानिस्तान की जंग हो या ईरान अमेरिका की तकरार दुनिया इसका असर देख चुकी है. ऐसे में यूक्रेन के साथ छिड़े रूस के विवाद का असर भी दुनिया पर पड़ना तय है. युद्ध छिड़ा तो भारत सरकार के सामने दुविधा खड़ी हो सकती है. एक तरफ ऑल वेदर फ्रेंड रूस और दूसरी तरफ अमेरिका, फ्रांस, इजराइल जैसे सामरिक सहयोग देने वाले देश. हालांकि ,भारत सरकार कूटनीतिक तरीके से समाधान खोजने की कोशिश कर रही है. देखें वीडियो.
The US hopes India will support America if Russia attacks Ukraine. The US has hoped that India, which is committed to a rules-based international order, will stand by its side in case of a Russian invasion of Ukraine. Watch this video to know more.