यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 19वां दिन है. रूस के हमलों की रफ्तार थमी नही हैं बल्कि और बढ़ गई है. रूस लगातार कीव सहित कई शहरों पर हमले कर रहा है. यूक्रेन भी रूसी टैंकों को तबाह करने का दावा कर रहा है. इस बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कीव में एक अस्पताल का दौरा किया. जेलेंस्की ने सैनिकों का सम्मान किया, उनसे बातचीत की. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अस्पताल में घायल हालत में भर्ती यूक्रेन के रक्षकों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट किया- "दोस्तों, जल्दी ठीक हो जाओ. देखें ये वीडियो.
Amid strategizing to rebuff the Russian invasion, Ukraine’s President Volodymyr Zelenskyy is making sure to remain visible and boost the morale of the war-torn country's citizens. In one such exercise, Zelenskyy paid a visit to wounded Ukrainian soldiers at a hospital and handed out medals to them for their service to the country. After the visit, Zelensky tweeted "Get well soon, friends". Watch this video.