रूस और यूक्रेन में तनातनी हद से ज्यादा बढ़ गई है. क्रीमिया में ब्रिज ब्लास्ट को लेकर रुस सीधे-सीधे यूक्रेन को जिम्मेदार ठहरा रहा है. पुतिन के आदेश पर उनकी फौज ने नए सिरे से यूक्रेन की घेरेबंदी शुरु कर दी है. रूस ब्लास्ट का बदला लेना चाहता है. उसने यूक्रेन युद्ध के लिए अपने नए कमांडर का भी एलान कर दिया है. देखें ये रिपोर्ट.
The tension between Russia and Ukraine has increased beyond the limits. Russia is directly blaming Ukraine for the bridge blast in Crimea. On the orders of Putin, his army has started a new siege of Ukraine. Russia wants to avenge the blast. Putin has also announced his new commander for the Ukraine war. Watch this report.