यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा जंग के बारहवें दिन भी रूस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. रूसी फौज का 64 किलोमीटर लंबा काफिल कीव से दूर खड़ा है. कीव का बाहरी इलाका इरविन इस वक्त भयंकर जंग का मैदान बना हुआ है. खारकीव में भी कल जबरदस्त हमले हुए हैं. य़ूक्रेनी पुलिस के मुताबिक खारकीव इलाके में रूसी फौज की तरफ से लगातार हमले हो रहे हैं. ऐसा ही हमला मध्य य़ूक्रेन के विनित्सिया एयरपोर्ट पर हुआ. रूस की सेना ने एक के बाद एक आठ मिसाइल हमले बोले. पिछले करीब एक हफ्ते से कीव के करीब मौजूद रूसी सेना का 64 किलोमीटर लंबा काफिला अभी यूक्रेन की राजधानी में नहीं घुस पाया है और भीषण जंग कीव से 24 किलोमीटर दूर इरपिन में छिड़ी हुई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The 64-mile convoy of Russian armed forces, which is headed towards the Ukrainian capital Kyiv, hasn't moved in the last few days. Even after 11 days of the war, capturing Kyiv is the biggest challenge in front of Russia.