Russia-Ukraine War 2022: यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद पूरी दुनिया में इस वक्त हलचल मची हुई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसकी निंदा करते हुए रूस के राष्ट्रपति को तानाशाह तक कह दिया. इसके साथ ही बोरिस जॉनसन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं. हम आपके और आपके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, हम आपके पक्ष में हैं. देखें और क्या बोले बोरिस जॉनसन.
UK Prime Minister Boris Johnson on Thursday called his Russian counterpart Vladimir Putin a "dictator". Johnson also termed Russia's invasion of Ukraine a "hideous and barbaric venture", adding that Western allies are preparing a "massive package of sanctions" against Moscow. Watch video to know more.