Russia-Ukraine War 2022: यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद पूरी दुनिया में इस वक्त हलचल मची हुई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसकी निंदा करते हुए रूस के राष्ट्रपति को तानाशाह तक कह दिया. इसके साथ ही बोरिस जॉनसन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं. हम आपके और आपके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, हम आपके पक्ष में हैं. देखें और क्या बोले बोरिस जॉनसन.
Ukrainian President Volodymyr Zelensky has said that Russia attacked like 'Nazi Germany' and termed the attack a blitzkrieg. Addressing the people of Ukraine, President Zelensky said, "Be ready to defend your homes and towns.