Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. 18 दिन के बाद भी दोनों ही देशों में सुलह के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अब तक दोनों ही देशों में तीन दौर की बातचीत हो चुकी है और चौथे दौर की बात होनी है. आशा जताई जा रही है कि अब चौथे दौर की बातचीत में शायद युद्ध के खत्म होने की घोषणा हो जाए. इस युद्ध में कई लोग बेघर हुए तो कई शहर खंडहर भी बन गए हैं. अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि रूस के मिसाइल हमले में करीब 35 लोगों की मौत हुई है. आप भी देखें ये वीडियो.
Thirty-five people died and more than 130 were injured when Russian troops launched air strikes on a military training ground outside Ukraine's western city of Lviv, near the border with Poland, local officials said Sunday.