कहां तो रूस 3 से 5 दिनों में यूक्रेन पर कब्जा करने का दावा करता था, कहां अब 37 दिन हो गए और जंग जारी है. राजधानी कीव तक कब्जे से दूर है. खारकीव, मारियूपोल, इरपिन जैसे शहर भी हैं, जहां यूक्रेनी सेना रूसी सैनिकों को कड़ी टक्कर दे रही है. दावे तो ऐसे भी है कि कई मोर्चों पर रूसी सेना अब मास्को का आदेश तक नहीं मान रही. अंदेशा पहले से था इसलिए पुतिन ने अपने जनरलों तक को जंग में उतारा और उन्हें 7 जनरल खोना भी पड़े. जान गंवाने वाले सातवें रूसी जनरल लेफ्टिनेंट जनरल याकोव रेजांत्सेव थे, जो दक्षिणी शहर खेरसन में लड़ाई के दौरान मारे गए. रेजांत्सेव रूस की 49वीं संयुक्त सेना के कमांडर थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.