यूक्रेन में जारी रूस की सैन्य कार्रवाई को लेकर अमेरिका प्रतिबंधों के मोड में ही नजर आ रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को रूस पर कुछ नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया है कि उनका देश रूस से तेल और गैस का आयात नहीं करेगा. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या रूस पर अमेरिका के प्रतिबंधों का असर होगा? रूस को मालूम है कि अगर उसपर प्रतिबंध लगे तो यूरोप के बाकी देशों पर भी असर होगा. इसलिए पुतिन कहा जा सकता है कि पुतिन पर अमेरिका के प्रतिबंधों का असर नहीं हो रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.