जंग के 10वें दिन यूक्रेन के बड़े शहरों पर हमले हो रहे हैं. रूस ने राजधानी कीव की चौतरफा घेराबंदी की है. कीव के पास एक गांव में बड़ा हमला हुआ. पल भर में पूरा इलाका मलबा बन गया. 6 लोगों की जान चली गई. कीव में लगातार धमाके की आवाज आ रही है. रुक-रुककर सायरन बज रहे हैं. दूसरा बड़ा शहर खारकीव खंडहर बन गया है. हर तरफ जली इमारतें और धुआं है. चरनीहीव में फिर धमाके हुए. सूमी में आसमान से साथ जमीन पर जंग हो रही है. दक्षिण से भी रूस ने हमने तेज कर दिए. रूस ने जंग के 10 दिन दो शहरों में थोड़ी राहत दी जहां जंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए युद्ध विराम का ऐलान किया. ये शहर हैं - मारियूपोल और वोल्नोवाखा.
On the 10th day of the war, major cities of Ukraine are being attacked. Russia has laid siege to the capital Kyiv. There was a big attack in a village near Kyiv. The entire area turned into rubble. 6 people lost their lives. A ceasefire was announced in two cities to evacuate the people trapped in the war. These cities are Mariupol and Volnovakha. Watch the video.