यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक छोटे से शहर बाखमुत पर कब्जा जमाने के लिए रूस ने पूरी ताकत झोंक दी लेकिन यूक्रेन से उसे छीन नहीं सका है. बाखमुत यूक्रेन का एक छोटा सा पूर्वी शहर है जो लगातार रूसी आक्रमण के निशाने पर है. देखें ये वीडियो.