रूस-यूक्रेन के बीच जंग सिर्फ धरातल पर नहीं बल्कि इंटरनेट पर भी है. झूठी कहानी, हेरफेर की गई तस्वीरें, नकली वीडियो - ये सभी यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का हिस्सा बन गए हैं. युद्ध की कहानी को बदलने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया है. इस युद्ध को तकरीबन 100 दिन हो चुके हैं. यूक्रेन का दावा है कि रूस को इस जंग में भारी नुकसान हो रहा है. राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि जंग में हर दिन 100 से ज्यादा सैनिक मर रहे हैं और करीब 500 घायल हो रहे हैं. देखें रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट.