बूचा लगातार सुर्खियों में हैं. वहां से बड़ी खबर आई है. वहां यूक्रेन के आर्मी के कमांडो का स्पेशल ऑपरशन चल रहे है. यूक्रेनी आर्मी कमांडो ने कुछ संदिग्धों को दबोचा है, उनसे पूछताछ चल रही है, शक जताया जा रहा है वो रूस के जासूस या मददगार हो सकते हैं. उधर, जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि मरियुपोल में रूस मानवीय पहुंच को रोक रहा है, ताकि वह यहां हजारों लोगों के मारे जाने का सबूत छिपा सके. रूसी हमलों में कीव, खारकीव, मारियुपोल और बूचा समेत शहर तबाह हो चुके हैं. युद्ध में अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Ukrainian army is carrying out a special operation in Bucha. The Ukrainian army has caught a few suspects, and the investigation is underway.