ये वीडियो यूक्रेन में लड़ रहे चेचन लड़ाकों का बताया जाता है. अब तक ये खबर थी कि चेचन लड़ाके रूसी फौज के साथ मिलकर यूक्रेन में जंग लड़ रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में दावा किया गया है कि चेचन लड़ाके पहले से नष्ट एक बिल्डिंग के पास गोलीबारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि ये चेचन लड़ाकों का प्रोपगैंडा वीडियो है. हालांकि खुद जेलेंस्की कह चुके हैं कि उनकी हत्या के लिए रूस ने चेचेन लड़ाकों को कीव के लिए रवाना कर दिया है. ऐसे में चेचन लड़ाकों को एक्शन में दिखाने वाला वीडियो जलेंस्की पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है. हालांकि तस्वीरें बयां कर रही हैं कि रूस के हमले से पश्चिमी यूक्रेन भी दहल उठा है.
The video claims that Chechen fighters are firing near an already destroyed building. It is believed that this is a propaganda video of Chechen fighters. Although Zelensky himself has said that Russia has sent Chechen fighters to Kyiv for his assassination.