रूस में ड्रोन हमला उस रेड स्क्वायर के पास हुआ जहां अगले मंगलवार को पुतिन परेड की सलामी लेंगे. 9 मई को ये परेड विश्वयुद्ध में नाजी जर्मनी की जीत के मौके पर होगी. अब सवाल उठता है कि इतनी सुरक्षित जगह तक यूक्रेन ने ड्रोन हमला कैसे करवाया? रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराया तो ड्रोन क्रेमलिन के इतना करीब कैसे पहुंच गए?
The drone attack in Russia took place near the Red Square where Putin will salute the parade next Tuesday. On May 9, this parade will be held on the occasion of the victory of Nazi Germany in World War. Now the question arises that how did Ukraine get the drone attack done to such a safe place?