रूस-यूक्रेन जंग का आज 132वां दिन है. इस जंग का कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है. मास्को ने लुहांस्क पर भी कब्जा कर लिया है. जिससे यूक्रेन की चिंता बढ़ गई हैं. लुहांस्क को खोने के बाद युक्रेन की फौन दोनेत्सक को बचाने में लगी हुई है. दूसरी तरफ Finland-Sweden को NATO में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नाटो हेड जेम्स स्टोलटेनबर्ग ने इसे लेकर कहा कि यह फिनलैंड-स्वीडन और नाटो के लिए एक अच्छा दिन है. अब 32 सदस्य देशों के साथ हम और ज्यादा मजबूत होंगे. देखें Russia Ukraine War Update.
Today is the 132nd day of the Russia-Ukraine war. There seems to be no result of this war. Moscow has also captured Luhansk. Due to which the concern of Ukraine has increased. After losing Luhansk, the Ukrainian faun is engaged in rescuing Donetsk.