रूस यूक्रेन की जंग पिछले 15 दिनों से लगातार चली आ रही है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है वहीं यूक्रेन भी हार मानने को तैयार नहीं है, और लगातार हमलों का सामना कर रहा है. रूस ने नई रणनीति अपना ली है. यूक्रेन के चार बड़े शहरों को लगातार एक साथ निशाना बना रहा है. व्लादिमिर पुतिन ने जो ठाना था उसे जारी रखने के लिए रूसी सेना यूक्रेन की जमीन पर जंग जारी रखे हुए है. हालांकि दुनिया इस कोशिश में है कि जैसे तैसे इस जंग को रोक लिया जाए, लेकिन सवाल बड़ा यही की कैसे?
The Russia Ukraine war is ongoing for 16 days now. Sources reported, that Russia is planning on a chemical attack on Ukraine. Russia made a new strategy of fighting this battle with the Ukraine. watch the video to find out.