यूक्रेन की राजधानी कीव के पास रूसी हमले तेज हो गए हैं. रूस ने कीव को चारों तरफ से घेर लिया है. कीव में अब किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है. आज हमले के 19 दिन हो चुके हैं. रूस की फौज लगातार वार कर रही है, यूक्रेन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है. लेकिन ये तभी मुमकिन हो पाएगा, जब वो कीव तक पहुंच जाए. इस बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन के 19 शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, रूसी सेना ने हौस्तमल में हवाई अड्डे पर कब्जा कर लिया है. कब्जे का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखें कैसे रूसी सेना ने किया हवाई अड्डे पर कब्जा.