यूक्रेन पर 27वें दिन भी रूस की भारी गोलाबारी जारी है. पहले राजधानी कीव में दो बड़े धमाके सुनाई पड़े. कीव में भी रूसी हवाई हमले जारी हैं. सैटेलाइट तस्वीरों में कीव शहर में धुएं के गुबार उठते दिख रहे हैं. मारियूपोल में भारी बमबारी हुई है. मारियूपोल में रूस की पकड़ मजबूत है. यूक्रेन सेना लगातार मुकालबा कर रही है. खारकीव में रूसी फौज ने सुपरमार्केट पर गोले दागे. खरीददारी के लिए लाइन में लगे लोगों के बीच फटा बम जिससे अफरातफरी मच गई. खेरसन में शहर में बढ़ रही रूसी सेना को रोकने लोग सड़कों पर उतरे तो रूसी फौज ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है. देखें न्यूज बुलेटिन.
Russia is wreaking havoc on Ukraine for the 27th day. 2 big explosions were heard in Kyiv. In satellite photos, plumes of smoke are seen rising in Kyiv. The Ukrainian army is constantly counterattacking. A bomb exploded among the people who came for shopping in Kharkiv. The video of this incident has also surfaced. Watch the latest situation of the battlefield.