रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 34 वां दिन है. इस्तांबुल में दोनों देशों के प्रतिनिधि आमने-सामने की बैठक के लिए पहुंच चुके हैं. जेलेंस्की ने युद्धविराम के लिए पुतिन के साथ मुलाकात को जरूरी बताया है. लेकिन पुतिन का कहना है कि जरूरी शर्तों पर सहमति बनने के बाद ही उनकी मुलाकात हो सकती है. उधर रूसी सेना लगातार यूक्रेन के बड़े शहरों पर जम कर बमबारी कर रही है. हवाई हमलों के साथ जमीनी लड़ाई भी जारी है. दूसरी तरफ जेलेंस्की के एक लिखित नोट की वजह से पुतिन बेहद नाराज हो गए हैं. भड़के पुतिन ने उस नोट के जवाब में कहा है कि कह दो मैं उन्हें बर्बाद कर दूंगा. देखें पूरी खबर.
Today is the 34th day of the war between Russia and Ukraine. Representatives of both countries have arrived in Istanbul for a meeting. On the other hand, the Russian army is constantly bombarding Ukraine. Putin is furious over a written note from Zelensky. Watch the full news.