यूक्रेन 36 दिनों से जंग की आग में गुजर रहा है. टर्की में हुई बातचीत में रूस ने भरोसा दिया था कि वो यूक्रेन पर हमले रोकेगा. लेकिन हमले नहीं रूके. वहीं जेलेंस्की ने भी साफ कर दिया है कि बातचीत पूरी तरह से फेल हो गई है. ऐसे में कई इलाकों में यूक्रेन और रूस की सेना के बीच जंग और तेज हो गई है. जंग यूक्रेन और रूस की सेना के बीच है, लेकिन तबाह यूक्रेन हो रहा है. रूस पूरी तरह से तैयार है यूक्रेन को झुकाने के लिए.बड़े बड़े टैंक यूक्रेन की सड़कों पर दौड़ रहे हैं. देखें यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से ग्राउंड रिपोर्ट.