रूस में जंग के 37 दिन हो गए, लेकिन रूस अब भी खाली हाथ है. राजधानी कीव भी कब्जे से दूर है. कहां तो रूस ने 3 से 5 दिन में यूक्रेन पर कब्जे का दावा किया था. लेकिन अब भी रूसी सेना जंग में फंसी है. अमेरिका का दावा है कि पुतिन बुरी तरह से फंस गए हैं, उन्हें सलाहकारों ने अंधेरे में रखा. अब सलाहकारों पर गाज गिर रही है, उन्हें बंधक बनाया जा रहा है. यहां तक कि यूक्रेन में लड़ रही रूसी सेना मास्को का आदेश नहीं मान रही. यूक्रेन का दावा है कि महीने भर में रूस के 7 जनरल मारे गए, जो पुतिन की युद्धनीति पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. यूक्रेन के जंग के 37 दिन रूसी हमले जारी है. खारकीव और मारियूपोल पर ताबड़तोड़ हमले हुए. कीव से सटा शहर इरपिन खंडहर हो गया. रूसी हमले से बचने के लिए भारी संख्या में लोग राजधानी कीव जा रहे हैं. इस वीडियो में समझें क्यों युद्ध के 37 दिन बाद भी यूक्रेन पर काबू नहीं पाया रूस.
Russia Ukraine war has entered day 37 with both sides still continuing peace talks to reach a ceasefire agreement. Watch latest updates on Russia Ukraine war.