खौफ और खतरे के इस दौर में भी यूक्रेन फौज हताश नहीं है. अपनी जमीन पर रूस से जंग लड़ रहा यूक्रेन ने 38वें दिन सीमा पार करके रूस पर हमला बोला है. हालांकि यूक्रेन मानने को तैयार नहीं है, लेकिन माना यही जा रहा है कि रूस के बोलगोराद शहर में यूक्रेनी हेलीकॉप्टर ने तेल डिपो उड़ा दिया. बेलगोरोड हमले के आगे विश्व युद्ध नजर आ रहा है. आग में घी का काम अमेरिका कर रहा है. सैन्य मदद के नाम पर बाइडेन यूक्रेन को रासायनिक हथियारों की खेप भेज रहे. अगर अमेरिका की जंग में सीधी एंट्री हुई तो वर्ल्ड वॉर दूर नहीं. यूक्रेन की बात करें तो कीव बूचा और इरपिन में तो शांति है, लेकिन मारियूपोल में जंग नहीं थम रही है.