रूस ने युद्धपोत की तबाही का बदला लेना शुरू कर दिया है. आज रूस ने सबसे बड़ा हमला किया. एक साथ यूक्रेन के 10 शहरों पर ताबड़तोड़ हमले किए गए. उत्तर से दक्षिण तक हमलों की झड़ी लगा दी. राजधानी कीव और दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में मिसाइलें बरस रही हैं. खारकीव में 10 लोग मारे गए. 42 जख्मी हो गए. पोर्ट सिटी मारियूपोल पर भी हमला तेज हो गया है. पूरा शहर धुआं-धुआं है. बेलगोरोद में भी फिर से जंग छिड़ गई. रात भर धमाके की आवाजें आती रहीं. अलर्ट सायरन बजता रहा. यूक्रेन का एयर डिफेस सिस्टम भी एक्शन में आ गया है. जेलेंस्की का आरोप है कि खेरसन और जैपोरिजिया में रूसी सैनिकों ने आम नागरिकों को चुन-चुन कर मारा जो यूक्रेनी सेना और सरकार के साथ किसी तरह से जुड़े थे.
Russia has started avenging the destruction of its warship. Today Russia attacked 10 cities in Ukraine simultaneously. 10 people were killed in Kharkiv. 42 were injured. Zelensky alleges that Russian troops selectively killed civilians in Kherson and Zaporizhia who were in some way related to the Ukrainian military and government.