रूस और यूक्रेन में छिड़ी जंग का शुक्रवार को नौवां दिन है हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते ही नजर आ रहे हैं. यूक्रेन के अहम शहरों पर रूसी टैंक जबरदस्त बमबारी कर रहे हैं. वहीं, यूक्रेन की सेना ने भी रूस को करारा जवाब दे रही हैं. कई जगहों पर रूसी सेना को कड़ी टक्कर मिल रही है. निकोलीव में आज कई रूसी टैंकों को आग लगाकर तबाह कर दिया गया है. वीडियो में रूसी टैंकों के बेड़े में से कई टैंक आग की लपटों में घिरे नजर आए हैं. बता दें कि इस बीच आजतक के संवाददाता मैदान-ए-जंग से दर्शकों को लगातार हर अहम अपडेट दे रहे हैं.