अब तक यूक्रेन ने जिस तरह से रूसी फौज को कड़ी चुनौती दी है उसने रूस को तगड़ा झटका दिया है और नाटो को उम्मीद दी है जिसके बाद अब यूक्रेन की हथियारों वाली मांग पूरी होनी शुरु हो गई है. अमेरिका ने यूक्रेन को SWITCHBLADE-600 ड्रोन्स देने का फैसला किया है. ड्रोन और मिसाइल की खेप को जल्द से जल्द डिलिवर करने की घोषणा हुई है. इसके अलावा टर्की की तरफ से यूक्रेन को MAM LASER-GUIDED BOMBS की सप्लाई होगी. चेक रिपब्लिक ने T-72 टैंकों की एक खेप यूक्रेन की तरफ रवाना कर दी है. चेक रिपब्लिक यूक्रेन को BMP-II FIGHTING VEHICLES भी देने वाला है, इसके अलावा एस्टोनिया ने 122-MM HOWITZER तोपें यूक्रेन को देने का फैसला किया है. क्या है हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम और इसे टक्कर देने के लिए क्यों जुटे ये 3 देश. जानें
Russian Ministry of Defence fired a hypersonic ballistic missile to destroy an underground arms depot in western Ukraine, confirmed America. This event marks Russia’s first use of a hypersonic missile in combat. Hypersonic refers to the speed at which an object, in this case, a missile, travels through the atmosphere at or greater than five times the speed of sound. Why is a hypersonic missile plays a vital role in the war? Watch this video to know about its detailed manner.