Ukraine-Russia War: युद्ध के 22 दिन पूरे हो गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की अलग अलग देशों की संसद में संबोधन दे रहे हैं और उनकी छवि को तालियों के बूस्टर पर.. बूस्टर लग रहे हैं. पश्चिमी देश ज़ेलेंस्की को इतिहास में महत्वपूर्ण मकाम हासिल करने वाला व्यक्ति बता रहे हैं. लेकिन तालियों की गड़गड़ाहट के बीच, यूक्रेन पूरी तरह उजड़ चुका है.यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेन्स्की ने कल अमेरिकी संसद को संबोधित किया. जेलेन्स्की ने अमेरिका की संसद को मार्टिन लूथर किंग जूनियर का मशहूर भाषण याद दिलाया और बाइडन को दुनिया में शांति का अगुवा बनने की अपील की. बावजूद गड़गड़ाती तालियों के जेलेंस्की को कोई मदद नहीं मिल रही है.
Ukrainian President Zelensky addressed the US Parliament yesterday. Zelensky reminded the US parliament of Martin Luther King Jr.'s famous speech and called on Biden to become the leader of world peace. Despite the thunderous applause, Zelensky is getting no help from European countries.