पूरी दुनिया की नजर इस वक्त यूक्रेन की ओर टिकी हुई है जो पिछले 18 दिनों से रूस के हमले से तार-तार हो रहा है. एक तरफ रूस और यूक्रेन में चौथे दौर की बातचीत पर सहमति की खबर है तो दूसरी ओर रूस आज भी लगातार यूक्रेन के कई शहरों को लहूलुहान कर रहा है. यूक्रेन में रूस के बढ़ते हमलों और तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यूक्रेन में भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाद में यूक्रेन के हालात को देखते हुए इस बात पर फैसला किया जाएगा कि दूतावास वापस कीव शिफ्ट किया जाए या नहीं. देखिए ये रिपोर्ट.
Amid the worsening situation in Ukraine due to the Russian invasion, the Indian Embassy in Ukraine will be temporarily shifted to Poland. According to media reports, it will be decided later when the Indian Embassy be shifted back to Kyiv. Watch.