Russia Ukraine War: यूक्रेन पर कब्जे के लिए रूसी हमले का छठा दिन है और आज का दिन सबसे भीषण जंग वाला दिन साबित हो सकता है. 64 किलोमीटर लंबा रूसी फौज का काफिला कीव की तरफ बढ़ता ही जा रहा है. खारकीव बम के धमाकों से दहल गया है. मिसाइल अटैक में सरकारी इमारत आग के गोले में बदल गई. रूसी फौज ने यूक्रेन के मिलिट्री बेस को भी उड़ा दिया. इस हमले में 70 यूक्रेन के सैनिक मारे गए. रूस कीव पर निर्णायक हमले की तैयारी में है. रूस की बड़ी फौज कीव से 25 किलोमीटर की दूरी पर खड़ी है. करीब 64 किलोमीटर लंबा ये रूसी अमला हमले के लिए तैयार है.