पुतिन के इरादे दिन-ब-दिन खतरनाक दिख रहे हैं. पुतिन ने 4 राज्यों पर कब्जा कर लेने का दावा किया है. लेकिन ये सिलसिला यहीं नहीं थमने वाला. रूस के बढ़ते कदम को रोकने में अमेरिका और उसके दोस्त देशों की मजबूरी एक बार फिर दिख गई. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका का प्रस्ताव रूस के वीटो की वजह से औंधे मुंह गिर गया. देखें ये रिपोर्ट.
Putin's intentions are looking dangerous day by day. Putin has claimed to have captured 4 states. But this cycle will not stop here. The compulsion of America and its allies was once again visible in stopping Russia's growing move. Watch