रूस और यूक्रेन के बीच जंग का छठा दिन है. अब रूसी जवान यूक्रेन की राजधानी कीव के बहुत नजदीक पहुंच गए हैं. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री का दावा है कि रूसी फोर्स ने कीव, खीरकीव और चेर्निहाइव में अर्टलरी (तोपों) से हमले तेज कर दिए हैं और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है. रूसी हवाई हमलों के बीच बम शेल्टर में छिपे बच्चे कीव एंथम गा रहे हैं. इस बीच रूसी सेना द्वारा खारकीव में मौजूद सरकारी विभाग के हेडक्वॉर्टर को मिसाइल से तबाह करने का वीडियो सामने आया है.
Amissile struck the regional administration building in Ukraine's second-largest city Kharkiv on Tuesday. In a video, the building can be seen bursting into flames after an explosion. Significant damage has been reported.