यूक्रेन के जंग-ए-मैदान में आज भारी उथल-पुथल का दिन है. रूस के हमले अचानक तेज हो गए हैं. राजधानी कीव पर कब्जे के लिए एक्शन में आ गया है रूस. कीव के आसपास सिलसिलेवार धमाके की आवाज सुनाई दे रही है. य़ूक्रेन पर हमले का आज नौवां दिन है और इसकी शुरुआत आज सुबह जापोरिझिया परमाणु ऊर्जा प्लांट पर हमले से हुई. युद्ध के नौवें दिन यूक्रेन की राजधानी कीव में रह-रहकर धमाके हो रहे हैं. इस बीच ब्रिटिश मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति को मारने की तीन बार कोशिश हो चुकी है. देखें यूक्रेन की राजधानी कीव से ग्राउंड रिपोर्ट.