रूस और यूक्रेन की जंग का आज 14वां दिन है. दो हफ्तों की लड़ाई अभी तक किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी है. रूस लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर हमला कर रहा है. वहीं, यूक्रेन भी रूसी सेना को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहा है. रूस को कीव पर कब्जे से रोकने के लिए कीव की किलेबंदी कर दी गई है. कीव की सड़कों पर सीमेंट की सिल्लियां और 'एंटी टैंक बैरियर' नजर आ रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली जा रही है. देखें वॉर जोन से ये ग्राउंड रिपोर्ट.