यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. रूसी हमलों में कीव, खारकीव, मारियुपोल और बूचा समेत शहर तबाह हो चुके हैं. युद्ध में अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रूस एक एक कर यूक्रेन के शहरों के खंडहर बनाता जा रहा है. रूसी फौज जमीन पर यूक्रेन की सड़कों पर कत्ल-ए-आम मचा रही है, तो आसमान से मिसाइलें बरसा रही हैं. मारियूपोल में रूसी फौज ने भारी नरसंहार किया है. यूक्रेन के मुताबिक रूसी हमले में यहां 5 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूस मारियूपोल में अपने गुनाह का सबूत मिटाने में लगा है. रूस ने मारियूपोल बंदरगाह पर कब्जा कर लिया है, जिससे जरूरी सामानों की आवाजाही ठप हो गई है. उधर लुहांस्क में रूसी और यूक्रेनी फौज की जोरदार टक्कर चल रही है.
Ukrainian President Zelenskyy on Wednesday claimed that thousands of people killed in Mariupol and Russia is wants to hide the evidences. Watch the video for information.