NATO ने रूस पर लगाम कसने की बड़ी कार्रवाई की है. NATO ने बाल्टिक सागर में अपने 5 युद्धपोत उतारे हैं और अब ये युद्धपोत बाल्टिक सागर में युद्धाभ्यास करेंगे. ये युद्धाभ्यास उस वक्त शुरू हुआ है जब रूस ने फिनलैंड और स्वीडन को धमकी दी थी कि वो NATO में शामिल हुए तो खैर नहीं.इसी धमकी के जवाब में NATO ने बाल्टिक सागर में युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. इसी सागर के किनारे न केवल फिनलैंड और स्वीडन हैं बल्कि NATO देश लिथुआनिया, लैटविया और एस्टोनिया भी हैं. इन देशों के राष्ट्रपतियों ने यूक्रेन का दौरा कर रूस के खिलाफ जंग में जेलेंस्की के साथ एकजुटता दिखाई थी. लिहाजा इन्हें भी रूस के हमले का डर सता रहा है. वहीं इन्हें सुरक्षा देने के लिए NATO ने नीदरलैंड रॉयल नेवी के युद्धपोत के नेतृत्व में अपने 5 जहाजों के साथ बाल्टिक सागर में शक्तिप्रदर्शन किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Ships of standing NATO Maritime Group have entered the Baltic sea to take part in joint exercise with neighbouring allies. Watch the video for more information.