बूचा समेत यूक्रेन के कई शहरों में नरसंहार के बाद रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में आज बड़ी कार्रवाई हो सकती है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद यानी UNHRC से रूस को सस्पेंड किए जाने पर आज मतदान होगा. वहीं, इस बीच NATO सेक्रेटरी जेनरल ने चेतावनी दी है कि रूस-यूक्रेन जंग लंबी चल सकती है. सेक्रेटरी जेनरल ने कहा कि ये जंग महीनों चल सकती है. नाटो देश यूक्रेन की मदद को तैयार रहें. रूस एक एक कर यूक्रेन के शहरों को खंडहर बनाता जा रहा है. रूसी फौज जमीन पर यूक्रेन की सड़कों पर कत्ल-ए-आम मचा रही हैं, तो आसमान से मिसाइलें बरसा रही हैं. यूक्रेन की सड़कों और गलियों में रूसी फौज का कत्लेआम जारी है. बूचा के बाद होस्तोमेल में भी 11 शव मिले हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
NATO Secretary General has warned that the war between Russia and Ukraine might stretch for months. Watch the video for more information.