पिछले कुछ दिनों में रूस जिस तरह से परमाणु हमले की धमकी दे रहा है उससे देखकर परमाणु युद्ध की आशंका बढ़ गई है. रूस पिछले कई वर्षों से अमेरिका और नाटो देशों को जवाब देना चाहता था. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अमेरिका की एक यूनिर्वसिटी ने आज से तीन साल पहले रूस-अमेरिका और नाटो देशों के बीच परमाणु हमले की भविष्यवाणी की थी. ये तय है कि इस युद्ध में परमाणु हमला हुआ तो पहली न्यूक्लियर मिसाइल रूस की तरफ से लॉंच की जाएगी. ये बात युद्ध में पुतिन की आक्रामक छवि से नहीं बल्कि अमेरिका और नाटो के खिलाफ़ वर्षों से दबी पुतिन की प्रतिशोध की आग से तय होने वाली है.
With Russia and Ukraine's war intensifying day by day, the threat of nuclear war is looming over the world. An American university has predicted a nuclear war between NATO and Russia.