रूस यूक्रेन की बीच भीषण जंग को एक महीना हो गया. दूर दूर तक शांति की राह नहीं दिख रही. रूसी फौज ने यूक्रेन के उत्तर-पश्चिमी शहर रिवने में बने आर्म्स डिपो पर अंधाधुंध हमला किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने खुद हमले का वीडियो जारी किया है. रूसी दावे के मुताबिक, हमले आर्म्स डिपो में मौजूद यूक्रेन के घातक हथियारों को नष्ट कर दिया गया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने मुताबिक लंबी दूरी की मिसाइल के जरिये यूक्रेनी आर्म्स डिपो को समंदर से सटीक निशाना बनाया गया.
Russia's invasion of Ukraine is approaching the one month mark. As the conflict in Ukraine enters its 29th day, Russian forces hit a Ukrainian arms depot outside the country's northwestern city of Rivne. Watch the video for more information.