चार दिन बाद भी कीव पर कब्जा करने में नाकाम रही रूसी सेना से पुतिन नाराज बताए जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सोचा था कि चार दिन में वो यूक्रेन पर कब्जा कर लेंगे. लेकिन अब कीव की लड़ाई जैसे-जैसे लंबी खिंच रही है, वैसे-वैसे पुतिन का सब्र जवाब देने लगा है. क्योंकि यूक्रेन से युद्ध करने का फैसला अब रूस को महंगा पड़ता जा रहा है. यूक्रेन से एक दिन युद्ध करने में रूस को 20 अरब डॉलर यानी डेढ़ लाख करोड़ खर्च करने पड़ रहे हैं. यानी चार दिन के युद्ध में रूस के 6 लाख करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. वीडियो में समझें रूस को कितना भारी पड़ा युद्ध.