यूक्रेन को देखकर कोई नहीं कह सकता कि एक महीने पहले तक ये एक खुशहाल और विकसित देश हुआ करता था. रूसी सेना ने यूक्रेन के तमाम शहरों को तहस-नहस कर दिया है. हर शहर तबाह और वीरान दिख रहा है. यूक्रेन में जंग के आज एक महीने पूरे हो चुके हैं. इस एक महीने में यूक्रेन बुरी तरह बर्बाद हो चुका है. लेकिन अब भी रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग थमती नहीं दिख रही है. रूस करीब 1 महीने से यूक्रेन पर हमलावर है लेकिन अभी भी रूस यूक्रेन की राजधानी पर कब्जा नहीं कर पाया है. इस बारे में आजतक से बात करते हुए विशेषज्ञों ने बताया अब आगे क्या कर सकता है रूस.