रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध कई नाटकीय मोड़ देख रहा है. कभी बातचीत के जरिए तेवर नरम कर दिए जाते हैं तो कभी तीखे वार कर माहौल को तनावपूर्ण करने का काम होता है. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वे नाटो की सदस्यता पर ज्यादा जोर नहीं देने वाले हैं. उनकी तरफ से रूस से फिर बातचीत करने पर भी फोकस दिया गया है. ऐसे में एक तरफ तीखे तेवर तो वहीं दूसरी तरफ बातचीत का रास्ता खुला रखना यूक्रेन की नई रणनीति दिखाई पड़ रही है.
President Volodymyr Zelenskyy said he is no longer pressing for Nato membership for Ukraine, a delicate issue that was one of Russia's stated reasons for invading its pro-Western neighbor. Watch video.