90 फीसदी बर्बाद हो चुके मारयूपोल में पुतिन ने अपने सबसे भरोसेमंद कमांडर को उतारा है, जिसका नाम है रमजार कादिरोव. रमजार कादिरोव चेचन कमांडर है. खास बात ये है कि रमजार कादिरोव अकेले मारयूपोल नहीं आया. जंग का सबक सिखाने के लिए वो अपने 14 साल के बेटे को भी साथ लेकर आया है. रमजार कादिरोव को रूस के विपक्षी नेता बोरिस नेम्त्सोव की हत्या का मास्टर माइंड माना जाता है. लेकिन अब चेचन्या कमांडर की ड्यूटी पुतिन ने यूक्रेन में लगाई है, जहां पर रूस की सेना को झटके पर झटके लग रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.