जंग 37वें दिन में है लेकिन कीव से रूसी फौज की दूरी बढ़ती जा रही है. अब खबर तो यहां तक उड़ रही है कि अपने ही कमांडरों और सलाहकारों ने पुतिन को भरमा दिया था. रूसी कमांडरों ने पुतिन को यूक्रेन की स्थिति की सही जानकारी नहीं दी थी. यूक्रेन में पुतिन के फंसने को लेकर अमेरिका ने एक बड़ा खुलासा किया है. अमेरिका के मुताबिक रूस की सेना और सलाहकार पुतिन को अंधेरे में रख रही है और उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं दे रही. खबर ये भी है कि पुतिन ने अपने कई सलाहकारों को निकाल दिया है, कई सलाहकारों को पुतिन ने नजरबंद भी कर दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
President Vladimir Putin is being misled by fearful advisers as his Ukraine invasion goes awry,calims America. Watch the video for more information.