यूक्रेन पर रूस के हमले को 54 दिन बीत चुके हैं फिर भी वो उसे हरा नहीं पाया है. इससे पुतिन बहुत हताश हैं. यूक्रेन में रूस की सेना को बड़े नुकसान से उसकी सुपर पावर की इमेज ध्वस्त हो गई है. रूस में पुतिन की छवि को भी भारी धक्का लगा है जिससे पुतिन की स्थिति कमजोर हुई है. यूक्रेन को दुनिया भर से हथियार मिलने से भी पुतिन गुस्से में हैं और वो नाटो में शामिल होने वाले अपने पड़ोसियों को सबक सिखाना चाहते हैं. आखिर कौन है पुतिन का वो ख़ास आर्मी जनरल जिसे यूक्रेन को तबाह करने की ज़िम्मेदारी दी गयी है. देखें ये वीडियो.
Even after a series of long and massive attacks, Russia has yet to conquer Ukraine. According to reports, President Vladimir Putin is very frustrated. Russia's image as a superpower is also damaged. Watch this video to learn about Russia's next move and the army general who is responsible for destroying Ukraine.