लगता है यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन के दिमाग़ में प्लान बदला है, लेकिन नया प्लान बेहद घातक नज़र आ रहा है, एक तरफ तो रूस
दुनिया को ये दिखा रहा है कि उसकी सेना यूक्रेन में पीछे हट रही है, दूसरी तरफ उसने यूक्रेन में रूसी सेना की कमान अपने सबसे खूंखार और भरोसेमंद कमांडर को सौंपी है और ये कमांडर यूक्रेन को कब्रिस्तान बना रहा है. अब पुतिन यूक्रेन में कैसे सीक्रेट युद्ध कर रहे हैं उसका एक वीडियो भी लीक हुआ है. इस वीडियो में जो दिख रहा है, वो ना सिर्फ घातक है, बल्कि इसे पुतिन का विनाश वाला लाफ्टर शो कहा जाए तो गलत ना होगा. देखें
Chechen soldiers have been prowling the shelled-out streets of Mariupol engaging in fierce firefights as they try to take the besieged city.