पूरा यूक्रेन वॉर जोन बना हुआ है. रातभर दिन भर हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं. इसी बीच चेरनीहिव में बड़े धमाके का एक वीडियो सामने आया है. इसमें आग का और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये धमाका कितना खतरनाक था. हमारे संवाददाता युद्ध और मिसाइल अटैक के खतरे के बीच लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Russia's onslaught on Ukraine has entered the tenth day. Moscow troops have continued to attack on many cities. In this video, a huge explosion in Chernihiv caught in camera.