यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 41वां दिन है. यूक्रेन के कई शहरों को रूसी फौज ने खंडहर बना दिया है. बूचा, मारियूपोल, खारकीव, इरपिन जैसे शहर पूरी तरह तबाह हो गए हैं. यूक्रेनी शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइल दाग रहे हैं. रूस के फाइटर भी एक्शन में हैं तो उधर बूचा नरसंहार पर दुनिया के दश सख्त है. बाइडेन ने युद्द अपराध ठहाराया है तो ईयू इन अपराधों की जांच कराएगा. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने खुद कब्रिस्तान बन चुके शहर का जायजा लिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बूचा का दौरा कर रूस पर हमले की बौछार कर दी. उन्होंने रूस को युद्ध अपराध का दोषी बताया. देखें
As the Russia-Ukraine war entered day 41, Russia has shown no signs of stopping. Russian army continuously bombarding at many cities of the Ukrainian.